पाकिस्तान ने गठित किया संयुक्त जांच दल
पाकिस्तान ने गठित किया संयुक्त जांच दल
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान द्वारा भारत के पठानकोट में हुए हमलों की जांच को लेकर संयुक्त जांच दल अर्थात् जेआईटी का गठन कर दिया है। यह जांच दल पठानकोट हमलों को लेकर पाकिस्तान से प्रेरित आतंकवाद की भूमिका के हाथ होने को लेकर जांच करेगा। पाकिस्तान ने कहा कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा आदेश दिए जाने के बाद जेआईटी का गठन किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी के अनुसार जेआईटी का नेतृत्व आईजी आतंकवाद निरोधक विभाग द्वारा की जाएगी। इस पद पर पंजाब के राय ताहिर को नियुक्त किया गया है।

दल के अन्य सदस्यों में इन्फर्मेशन ब्यूरो के निदेशक अजीम अरशद, सीटीडी के अतिरिक्त आईजी सलाउद्दीन खान, एफआईए के निदेशक उस्मान अनवर, आईएसआई के ब्रिगेडियर नोमान सईद और सैन्य खुफिया लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा भी सम्मिलित हैं। पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए हमलों में पाकिस्तान के संगठन या व्यक्ति का हाथ होने की जांच भी की जा रही है। हमले में 7 भारतीय अधिकारी और जवान मारे गए थे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -