पाक का हेलीकाॅप्टर अफगानिस्तान में क्रैश, तालिबान ने रखी बंधकों को छोड़ने के लिए शर्त
पाक का हेलीकाॅप्टर अफगानिस्तान में क्रैश, तालिबान ने रखी बंधकों को छोड़ने के लिए शर्त
Share:

पुली अलाम : तालिबान ने पाकिस्तान के हेलीकाॅप्टर में सवार सात लोगों को बंधक बनाकर आतंकी मुल्ला बारादर की रिहाई करने की मांग पाकिस्तान सरकार से की है। तालिबान ने चेतावनी दी है कि जब तक पाकिस्तान सरकार आतंकी मुल्ला की रिहाई नहीं करेगी, तब तक बंधक लोगों को नहीं छोड़ा जायेगा। बताया गया है कि गुरूवार को पाकिस्तान का एक हेलीकाॅप्टर अफगानिस्तान में क्रैश हो गया था, लेकिन इसमें सवार सात लोग सुरक्षित बच गये। इन सभी को तालिबान ने बंधक बना लिया।

खबर मिली है कि तालिबानियों ने बंधक लोगों को किसी गुप्त स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि क्रैश हेलीकाॅप्टर को आग में झोंक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी मुल्ला बारादर को पाकिस्तान ने 2010 के दौरान गिरफ्तार किया था, जिसकी रिहाई के बदले अब तालिबान ने बंधकों को छोड़ने की शर्त पाकिस्तान के सामने रखी है।

पाकिस्तान दूतावास के प्रवक्ता अख्तर मुनीर के अनुसार हेलीकाॅप्टर मरम्मत के लिये रूस भेजा गया था। क्रैश होने की घटना लोगर के अजरा जिले की बताई गई है। अभी पाकिस्तान सरकार की ओर से इस मामले में किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -