पाकिस्तान दे रहा सफाई, हाफिज सईद पर जारी हुआ ईनाम
पाकिस्तान दे रहा सफाई, हाफिज सईद पर जारी हुआ ईनाम
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को लेकर घिर जाने के कारण अब वह अपनी सफाई देने में लगा है। इसी मामले में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहा है। हालांकि अमेरिका ने दूसरी ओर हाफिज सईद को लेकर सवाल किया है और कहा है कि क्या पाकिस्तान ने हाफिज को लेकर कोई कार्रवाई की है।

इस मामले में यह बात सामने आई है कि अमेरिका ने इस आतंकी पर ईनाम घोषित कर दिया है। हाफिज सईद पाकिस्तान में आम सरकार और सेना के पक्ष में है। भारत और अमेरिका के विरूद्ध पाकिस्तान में हाफिज सईद के नेतृत्व में अभियान चल रहे हैं वह भारत विरोधी बयान दे रहा है तो रैलियां भी निकाली जा रही हैं। पाकिस्तान पर आरोप लगे हैं कि पाकिस्तान ने उसे संरक्षण दिया है।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ कई आॅपरेशन्स में पाकिस्तान में रहने वाले आतंकी हाफिज सईद का हाथ है। आतंकी हाफिज कई आतंकियों को प्रशिक्षित कर चुका है जो भारत विरोधी अभियान पर रहते हैं साथ ही वह अमेरिका का भी विरोध करने लगा है। ऐसे में अमेरिका ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए शिकंजा कसा है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -