इस्लामाबाद : भारत को बिना शामिल किये पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ व्यापार और पारगमन वार्ता को फिर से शुरू करना चाहता है. लेकिन अफगानिस्तान इस वार्ता के लिए तैयार नहीं है. एक पाकिस्तानी अख़बार की खबर के अनुसार पाकिस्तान ने एक बार फिर द्विपक्षीय व्यापार वार्ता शुरू करना चाहता है. वही काबुल की और से पिछले कुछ महीनो से तीन प्रमुख व्यापार वार्ताओं को रद्द कर दिया गया है. खबर के मुताबिक पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय की और से कहा गया की अफगानिस्तान से हमने कहा की हम अपने द्विपक्षीय व्यापार और पारगमन वार्ताओं में हम भारत को बाहर रखना चाहते हैं.
और हमने यह सन्देश अफगानिस्तानी नेताओ तक पंहुचा दिया गया है. वही अफगानिस्तान की और से कहा गया है की हम इस वार्ता में भारत को शामिल किया जाये इसलिए वे इस वार्ता को कई बार रद्द कर चुके है.अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि काबुल भारत के बिना पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की व्यापार वार्ता नहीं करना चाहता है