पाकिस्तान में कोरोना से हाहाकार, संक्रमितों की संख्या 1.4 लाख के पार
पाकिस्तान में कोरोना से हाहाकार, संक्रमितों की संख्या 1.4 लाख के पार
Share:

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पाक में सोमवार को 97 लोगों की जान गई है। इसके साथ पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,729 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में कुल 29,085 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। वहीं अब तक कुल 897,650 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच करवाई जा चुकी है, जिनमे से 144,676 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

पाकिस्तान के प्रांत पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक 54,138 मामले दर्ज किए गए हैं। सिंध में 53,805 मामले, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013 मामले, इस्लामाबाद में 8,569 केस, बलोचिस्तान में 8,177 केस, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,129 मामले और पाकिस्तान अधिकृतक कश्मीर में अब तक 647 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बीते 24 घंटों के दौरान 97 और मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,729 पहुंच गई है और 53,721 लोग ठीक हो चुके हैं।

प्लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने रविवार को चेतावनी दी थी कि जुलाई के आखिर तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के लगभग पहुंच सकती है। जाॅन हाॅकिंस कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के अनुसार, दुनिया भर में 79,00,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4,30,000 से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण के कारण मर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 1,15,000  मौतें अकेले अमेरिका में हुईं हैं। 

कोरोना पेशेंट को अस्पताल ने थमाया 8 करोड़ का बिल, 62 दिनों तक भर्ती रहा था मरीज

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अफसर लापता, अपहरण की आशंका

चीन में फिर लौटा कोरोना का कहर, बीजिंग के कई इलाकों में लॉकडाउन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -