पाकिस्तान में कोरोना का कहर जारी, अब तक 1935 लोगों की मौत
पाकिस्तान में कोरोना का कहर जारी, अब तक 1935 लोगों की मौत
Share:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेज हो चुका है। कोरोना वायरस ने एक दिन में 97 मरीजों की मौत हो चुकी है और 4700 से अधिक नए मामले सामने आए। वहीं अब पाकिस्तान में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 93,983 हो गई है और इस वायरस के संक्रमण से 1,935 लोगों की जान जा चुकी है।

मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब में कोरोना वायरस के 35,308 के केस हैं, जबकि सिंध में 34,889, खैबर-पख्तूनख्वा में 12,459, बलूचिस्तान में 5,776 इस्लामाबाद में 4,323, गिलगित-बाल्तिस्तान में 897 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 331 केस रिपोर्ट किए गए हैं। उसने बताया कि देश में 4,734 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 93,983 हो गई है। वहीं बीमारी से 32,581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में 59,467 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिसमें 1,265 मरीजों की हालत गंभीर है। देश में 100 से अधिक प्रयोगशालाएं 660,508 जांच कर चुकी हैं। बीते 24 घंटे में ही 22,185 सैम्पल्स का टेस्ट किया गया है। बता दें कि चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया में संक्रमितों और मृतकों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया का तक़रीबन हर देश कोरोना से जूझ रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में अब तक 67.59 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3.95 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

डोनाल्ड ट्रम्प का दावा- भारत में अमेरिका से भी अधिक होंगे कोरोना केस

क्या WHO से अलग हो जाएगा ब्राज़ील ? राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने दी धमकी

शाहबाज़ शरीफ मानहानि मामला: पाक पीएम इमरान खान को कोर्ट का नोटिस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -