पाकिस्तान ने लगाईं आतंकी संघटनों के मीडिया कवरेज पर पाबंदी
पाकिस्तान ने लगाईं आतंकी संघटनों के मीडिया कवरेज पर पाबंदी
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और सलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके लिए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेशन ऑथोरिटी द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसमें पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा होने की बात स्वीकारी है .

इस कदम के तहत अब पाकिस्तान में इन संगठनों से जुड़ी खबरें मीडिया द्वारा नहीं दिखाई जाएंगी. यह कदम पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय से मिले दिशा-निर्देश पर उठाया है. पाकिस्तान के इस कदम को अक्टूबर में प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका दौरे से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

यहाँ वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले थे और तब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी. यह कदम पाकिस्तान की नेशनल एक्शन प्लान नीति (नैप) के तहत उठाया गया है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पेशावर स्कूल में आतंकी हमले में क़रीब 150 लोग मारे गए थे, जिनमें ज़्यादातर बच्चे थे.

इसी के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान ने नैप बनाया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -