पाक के शीर्ष नेता ने कहा, पाक आतंकी देश, इसके लिए फौज जिम्मेदार, नवाज ने सच कहा है
पाक के शीर्ष नेता ने कहा, पाक आतंकी देश, इसके लिए फौज जिम्मेदार, नवाज ने सच कहा है
Share:

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 26/11 के मुंबई हमले में पाक का हाथ होने के कुबूलनामे के बाद पाकिस्तान की सियासत में बवाल मच गया है और अब इसी क्रम में मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता मखदूम जावेद हाशमी ने भी नवाज की बात पर  सहमति जताते हुए अपने मुल्क में फौज की साजिश का खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान सरकार में 3 बार मंत्री रहे और देश के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार हाशमी ने कहा कि पाकिस्तानी फौज हमेशा से चुनी हुई सरकारों को गिराती रही है. फौज पर आरोप लगाते हुए जावेद हाशमी ने कहा, 'मैं इस बात का गवाह हूं कि पिछले 5 साल से फौज नवाज शरीफ की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.'

फौज को सीधी चेतावनी देते हुए मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता जावेद हाशमी ने कहा, 'एक समय आएगा जब तुम हाथ जोड़ोगे और कोई भी हुकूमत में नहीं आना चाहेगा. पाकिस्तान की कौम जाग उठी है. अब तुम्हें मुश्किलात का सामना करना होगा.' आर्मी चीफ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जनाब असकरी कयादत साहब, पंजाब से आवाज उठेगी, बलूचिस्तान से उठ रही है, केपीके से उठेगी. कराची और सिंध से उठेगी, आज नहीं तो कल उठेगी. आप थाली में रखकर वजीर का पद देंगे तो भी कोई स्वीकार नहीं करेगा. आपको एक दिन अपने ही लोग ही बोलेंगे कि वर्दी पहनकर मुल्तान कैंट में भी नहीं जाना.'

जावेद हाशमी ने फौज से सवाल किया कि आखिर पाकिस्तान की फौज की पाकिस्तान के निर्माण में क्या भूमिका रही है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज को गलतफहमी है कि पाकिस्तान आर्मी पाकिस्तान की मां है. सच्चाई यह है कि वो देश के मालिक नहीं है. जावेद हाशमी ने पकिस्तान फौज की क्षमता पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि फौजी जनरलों के खराब रणनीति की वजह से पाकिस्तान को भारत से 5 जंगों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. जावेद हाशमी के अनुसार, '80 फीसदी फौजी जनरलों ने अपनी किताबों में लिखा है कि सभी 5 जंगों की शुरुआत पाकिस्तान ने किए और सभी में भारत से शिकस्त खानी पड़ी.

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री हाशमी ने पाक की फौज को भ्रष्टाचार में भी लिप्त बताया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ राहिल शरीफ और जनरल कयानी के पास कई प्लॉट हैं और वर्तमान आर्मी चीफ जब जाएंगे तो उनके भी जमीन का खुलासा हो जाएगा. गौरतलब है कि मुंबई हमले पर नवाज शरीफ के बयान का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री जावेद हाशमी ने दावा किया कि नवाज ने जो भी कहा, वो सच कहा है. और अगर उनके खिलाफ देशद्रोह का केस करना है तो उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मामला दर्ज हो. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान एक आतंकी देश बन चुका है और इसके लिए फौज ही पूर्णरूप से जिम्मेदार है.

 

नवाज शरीफ ने कुबूला, मुंबई अटैक में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के खिलाफ नवाज़ शरीफ की चुनौती

पाक ने गैर हक़दार लोगों की सुरक्षा छीनी, सूची में नवाज का नाम भी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -