उमर का छलका दर्द - अलग थलग पड़ गया है कश्मीर
उमर का छलका दर्द - अलग थलग पड़ गया है कश्मीर
Share:

कसौली : कश्मीर के वर्तमान हालात को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का दर्द छलक आया है। उन्होंने कहा है कि वहां की स्थिति के पीछे पीडीपी सरकार जिम्मेदार है। उमर का कहना है कि यदि समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया जाता तो संभवतः लोगों की जान नहीं जाती। स्थिति यह हो गई है कि कश्मीर देश से अलग थलग पड़ गया है।

कसौली में लिटफेस्ट के दौरान मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर के मौजूदा हालात के लिये पीडीपी सरकार को कोसा और कहा कि कश्मीर के हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे है। वहां कभी कफ्र्यू लगता है तो कभी कफ्र्यू हटा दिया जाता है, ऐसी स्थिति में घाटी के लोगों की स्थिति नर्क के समान होने लगी है।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही करीब 97 दिनों से कश्मीर के हालात बेकाबू है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि घाटी के लोग ही परेशान नहीं हो गये है वहीं कश्मीर की आर्थिक स्थिति पर भी मौजूदा हालात के कारण विपरित असर हो रहा है। उनका कहना है कि पीडीपी सरकार हालात की जिम्मेदारी लेने से डर रही है।

आतंकियों पर भड़के उमर अब्दुल्ला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -