चिदंबरम का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- बिना तैयारी किए किया लॉकडाउन, जनता परेशान
चिदंबरम का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- बिना तैयारी किए किया लॉकडाउन, जनता परेशान
Share:

तिरुअनंतपुरम: देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार दोपहर तक लगभग 1400 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और संकट बढ़ता जा रहा है. इस बीच 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण आम लोगों को समस्या हो रही हैं और गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने इसी मुद्दे पर तमिलनाडु और मोदी सरकार पर हमला बोला है. 

कांग्रेस नेता ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बगैर  किसी तैयारी के लॉकडाउन लागू किया. चिदंबरम ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘तमिलनाडु के थिरुवर जिले से सीधी ग्राउंड रिपोर्ट ये कहती है कि प्रत्येक पंचायत में कुछ गांव हैं. किन्तु किसी भी एक गांव में केंद्र या फिर राज्य सरकार के द्वारा की गई सहायता नहीं पहुंची है.

पी. चिदंबरम ने आगे लिखा कि यदि तमिलनाडु जैसा प्रदेश जो संगठित होने का दावा करता है, फिर भी पैसा नहीं पहुंचाया जा रहा है तो फिर अन्य प्रदेशों का क्या हाल होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन की घोषणा की. इससे भी बुरा ये है कि लॉकडाउन के बाद स्थिति को गलत तरीके से हैंडल किया जा रहा है.

इंदौर में एक दिन में कोरोना के 17 मामले, सीएम शिवराज ने वीडियो जारी कर की ये अपील

पाक, फिर मलेशिया और अब भारत, 'तब्लीगी जमात' ने पूरे एशिया में फैला दिया 'कोरोना' !

मध्यप्रदेश : कर्ज चुकाने की मौहलत बढ़ी, किसानों ने ली राहत की सांस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -