पी. चिदंबरम ने इशरत जहां के मामले में तोड़ी चुप्पी
पी. चिदंबरम ने इशरत जहां के मामले में तोड़ी चुप्पी
Share:

मुंबई : इशरत जहां एनकाउंटर के मसले पर हलफनामा दायर किए जाने को लेकर विवादों में घिरे पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने तत्कालीन गृह सचिव जीके पिल्लई से जुड़े कागजात को लेकर तीन बार अवलोकन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले से जुड़े पेपर्स तीन बार देखे। यही नहीं उन्होंने सवाल भी किए कि आखिर कागजात क्यों गुम हो गए। इस मामले में उन्होंने कहा कि नौकरशाह झूठ बोल रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहसचिव की मेज से इस तरह के दस्तावेज तीन बार अवलोकन हेतु निकाले गए थे। पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने अपनी पुस्तक स्टैंडिंग गार्ड-ए ईयर इन अपोजिशन के विमोचन के अवसर पर इस विषय में उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मेरे पास यह मामला आया तो मैंने उसे वापस भेज दिया।

उन्होंने कहा कि पहले ही उन्होंने कुछ कागजात नदारद होने का उल्लेख भी किया। उनका कहना था कि उन्होंने हर बात पारदर्शी और स्पष्ट रखी इस मामले में उन्होंने कुछ भी नहीं छिपाया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -