धारा 370 पर बोले चिदंबरम, जवानों और कश्मीरियों से मिलने की आजादी चाहते हैं राहुल
धारा 370 पर बोले चिदंबरम, जवानों और कश्मीरियों से मिलने की आजादी चाहते हैं राहुल
Share:

नई दिल्ली : पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को आड़े हाथों लिया गया है. चिदंबरम द्वारा हाला ही में कहा गया कि राहुल गांधी को भेजा गया निमंत्रण सामान्य नहीं है और यह एक तरह से प्रोपेगेंडा भी है. वहीं यह कहना गलत है कि राहुल गांधी की शर्तें बकवास हैं. राहुल द्वारा सेना के जवानों के साथ कश्मीरियों से मिलने की आजादी मांगी गई है. यह कैसी स्थिति है. क्या कोई भी समाज के सभी तबकों और जवानों से मिलने की स्वतंत्रता की मांग नहीं कर सकता है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा था कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक को विपक्षी दलों के नेताओं को घाटी का दौरा करने और लोगों से बात करने की इजाजत दी जानी चाहिए. जबकि इसके जवाब में राज्यपाल द्वारा कहा गया कि राहुल गांधी इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर राहुल गांधी शायद किसी फेक न्यूज को देखकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्यपाल के मुताबिक़, कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्य की स्थिति शांतिपूर्ण है.जबकि इससे पूर्व राहुल गांधी द्वारा राज्यपाल सत्यपाल मलिक से कहा गया था कि उन्हें विमान की जरूरत नहीं है, बल्कि कश्मीर घाटी में जाने और वहां के लोगों से मिलने की आजादी चाहिए.

कांग्रेस को फिर सताई अलगाववादियों की चिंता, मोदी सरकार से की रिहाई की मांग

सोनभद्र नरसंहार: फिर एक बार उम्भा गांव पहुंची प्रियंका, पीड़ितों से की मुलाकात

मायावती ने साधा प्रियंका पर निशाना, कहा- घड़ियाली आंसू ना बहाए कांग्रेस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -