नासिक दुर्घटना की जांच के लिए नियुक्त हुई 7 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति
नासिक दुर्घटना की जांच के लिए नियुक्त हुई 7 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति
Share:

मुंबई: नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लिकेज की दुर्घटना होने से 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ दूसरी तरफ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए यह कह दिया है कि मामले की जांच 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति करेगी। उन्होंने कहा है कि 'यह समिति दुर्घटना की पूरी जांच करके जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी। ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो इसके लिए यह समिति जो रिपोर्ट देगी उसे SOP के तौर पर सभी अस्पतालों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।'

बीते बुधवार को राजेश टोपे, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, खाद्य एवं औषध प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने अस्पताल का दौरा किया। मिली जानकारी के तहत विभागीय आयुक्त राधाकृष्ण गमे की अध्यक्षता में यह जांच समिति नियुक्त की जाएगी। इस समिति में मेडिकल ऑफिसर, तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से हुई दुर्घटना की वजह से इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य, महापालिका के इंजीनियर और ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करने वाले लोग शामिल होंगे। राजेश टोपे का कहना है कि, 'इस दुर्घटना के बाद अब ऑक्सिजन लिक्विड टैंक में कितना ऑक्सीजन है, कितना प्रेशर है, इन सब बातों का सही इंतजाम पूरी सावधानी के साथ किया जाना जरूरी है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'इसलिए 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड्स की ड्यूटी लगाई जाएगी और ऑक्सीजन टैंक और सिलेंडरों के मेंटेनेंस के लिए भी मेंटेनेस मैनेजर को रखा जाएगा। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए SOP तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट में जो फाइंडिंग्स होंगी उससे SOP तैयार किया जाएगा।' इसी के साथ राजेश टोपे ने यह बात दोहराई कि 'मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ 5-5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। महापालिका की तरफ से भी 5-5 लाख की मदद दी जाएगी।'

वेकेशन पर जा रहे सेलेब्स पर भड़कीं श्रुति हासन, दी नसीहत

दिल्ली के माता चन्नन देवी अस्पताल में ख़त्म हुई ऑक्सीजन, 200 मरीजों की जान खतरे में।।

नोएडा में दो दिन में श्मशान घाट पहुंचे 75 शव, सरकारी आंकड़े बता रहे 12 मौतें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -