1300 से अधिक छात्र हुए टेली काउंसलिंग मे शामिल

1300 से अधिक छात्र हुए टेली काउंसलिंग मे शामिल
Share:

देश के लगभग हर राज्य में मार्च माह में 10 और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है. बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का जिम्मा सबसे अधिक विद्यार्थियों के ऊपर रहता है. विद्यार्थी इसके लिए काफी कड़ी मेहनत करते है. बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे इसके लिए 15 दिसंबर को टेली काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. जहां कल गुरुवार को इसका समापन हुआ. इस काउंसलिंग में विशेषज्ञों ने छात्रों के सवालो का संतुष्टिपूर्ण जवाब दिया. विशेषज्ञों के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव ने भी परीक्षार्थियों के सवालों का जवाब दिया. 

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि, काउंसलिंग के अंतिम दिन करीब 1350 से अधिक परीक्षार्थियों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया. मैट्रिक विज्ञान व इंटर भौतिकी विषय में विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार गुप्ता, एकाउंटेंसी में प्रो डीपी सिंह, जीव विज्ञान में डॉ शबाना आजमी, कृषि विषय में गणेश प्रसाद व व्यावसायिक शिक्षा में प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया. आनंद किशोर ने आगे कहा कि, भौतिकी विषय में अधिकतम परीक्षार्थियों ने प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रश्नपत्र के पैटर्न व बेहतर अंक प्राप्त करने के गुर पूछे. उन्होंने बताया कि मॉडल प्रश्नपत्र बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है.
 
इसके आधार पर परीक्षार्थी अध्ययन व बेहतर तैयारी करें. दूसरी ओर विषय विशेषज्ञों ने बोर्ड के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस तरह के टेली-काउंसलिंग का आयोजन किया जाये, तो परीक्षार्थियों की शंकाओं का समाधान तो होगा ही, वे बेहतर तैयार कर लाभांवित भी होंगे.

 एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ घोषित

जानिए, इतिहास में क्यों खास है 22 दिसंबर

प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -