कम हाइट के चलते ऐसे करें अपने कपड़ों का चुनाव
कम हाइट के चलते ऐसे करें अपने कपड़ों का चुनाव
Share:

हाइट कम हो या ज्यादा, इससे आपके फैशन और स्टाइल पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए. इसे लेकर कॉन्फिडेंस लूज नहीं करना चाहिए. हाइट अगर ज्यादा हो तो आपको कोई भी ड्रेस सूट कर जाती है लेकिन अगर कम होती है तो आपको ध्यान से ऑउटफिट्स चुनने की जरूरत है. अगर आप कद में छोटी हैं और लंबा दिखना चाहती हैं तो कपड़ों के सिलेक्शन में कुछ ट्रिक्स अपना सकती हैं. 

शर्ट को टक करें
अगर आप शर्ट बाहर करके पहनेंगी तो हाई वेस्ट पैंट्स पहनने का कोई फायदा नहीं. अगर आपका टॉर्सो छोटा है तो स्लिम फिट टॉप न पहनें. 

ज्यादा ऊंचे पैंट्स न खरीदें 
आपकी एड़ियों से थोड़े ऊंचे पैंट्स तो ठीक हैं लेकिन ज्यादा ऊंचे पैंट्स पहनने से बचें. क्रॉप्ड के बजाए लंबे पैंट्स आप पर ठीक दिखेंगे. 

मोनोक्रोम लुक करेगा सूट 
ऊपर से नीचे एक सा कलर पहनने से लंबाई का इल्यूजन मिलता है साथ में हाई-वेस्टेड पैंट्स हो तो और भी बढ़िया.

पहने हाईनेक 
लड़कियां फिटिंग पैंट्स के साथ वी-नेक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं लेकिन हकीकत यह है कि वी-नेक से आंखें नीचे की ओर जाती हैं. वहीं हाई नेकलाइन से फोकस वेस्टलाइन से हटता है. हाई वेस्ट नेक के साथ क्र्यू वेस्ट और टर्टल नेक भी जंचता है. 

हेयर स्टाइल के अलावा इन कामों में भी यूज़ कर सकते हैं बॉबी पिन

हर ड्रेस और हर मौसम में कैरी कर सकते हैं डेनिम जैकेट

मानसून सेल शुरू, इन टिप्स से लें फायदे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -