आज सामने आएगी मौद्रिक नीति को लेकर समीक्षा
आज सामने आएगी मौद्रिक नीति को लेकर समीक्षा
Share:

नई दिल्ली : शेयर बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और साथ ही यह भी देखने में आ रहा है कि वैश्विक मार्केट भी अपना अलग ही रुख बनाने में लगा हुआ है. इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि वैश्विक रुख को देखते हुए ही मौद्रिक नीति की समीक्षा के नतीजे सामने आने वाले है. गौरतलब है कि आज यानि 29 सितंबर को रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन इस वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक समीक्षा पेश करने वाले है. यह भी माना जा रहा है कि वे आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए और साथ ही इसे एक गति प्रदान करने को लेकर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती भी कर सकते है. यह भी सामने आया है कि यदि राजन ऐसा करते है तो रेपो रेट भी 7 प्रतिशत हो जायेगा. इस सन्दर्भ में यह बात सामने आ रही है कि अब यह देखना है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन मौद्रिक समीक्षा मे क्या फैसला लेते है या क्या रुख धारण करते है?

इसके साथ ही यह भी बता दे कि छुट्टियों के चलते डॉलर के मुक़ाबले रुपए मे भी कमजोरी देखने को मिली है. जिसके कारण यह कहा जा रहा है कि निवेशकों का रुख ही शेयर मार्केट का रुख निर्धारित करने वाला है. वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि गुरुवार को वाहन कंपनियों के मासिक आंकड़े सामने आने वाले है जिसके कारण भी बाजार का प्रभावित होना लाज़मी है. मामले को ध्यान में रखते हुए विश्लेषकों का यह भी कहना है कि फ़िलहाल सभी की निगाहें RBI की मौद्रिक नीति की समीक्षा के नेशन पर टिकी हुई है. इसके तहत कई भागीदारों को यह उम्मीद है कि नीतिगत दरों में चौथाई की कटौती भी की जाना है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वैश्विक बाजार का रुख, कच्चे तेल की कीमतें, निवेशकों का बाजार रुख, डॉलर के मुकाबले रुपया आदि कई ऐसे मामले है जिनपर यह समीक्षा की जाना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -