आईएस के पूरे सफाये तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी : ट्रम्प
आईएस के पूरे सफाये तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी : ट्रम्प
Share:

वाशिंगटन : प्रतिनिधि सभा के चैंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अपने सम्बोधन में ट्रम्प ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि अमेरिका में एक नया क्षण आया है. ट्रम्प ने कहा कि जब से उन्होंने पदभार संभाला है तब से अमेरिका में असाधारण प्रगति हुई है.

वहीँ ट्रम्प ने डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें आपसी मतभेद भूल कर साथ मिल कर जनता के हित के लिए काम करना चाहिए. विदेश नीति पर बात करते हुए ट्रम्प बोले कि इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले इराक और सीरिया के इलाकों को तकरीबन आज़ाद करा लिया गया है. वहीँ ट्रम्प ने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ तब तक जारी रहेगी जब इसे जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता.

ट्रम्प ने कहा आतंक के खिलाफ लड़ाई के लिए हमारी प्रतिबद्धता सदैव रहेगी. आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे को लेकर ट्रम्प ने कहा कि - ‘‘आईएस के पूरे सफाये तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी." वहीँ अपनी आर्मी स्टाफ एक सर्जेंट जस्टिन पेक की तारीफ करते हुए ट्रम्प ने कहा उन्होंने अपने एक साथी को बचाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की और अपने जीवन को खतरे में दाल अपने साथी की जान बचाई. ट्रम्प ने पेक को उनके अदम्य साहस का परिचय देने के लिए उन्हें ब्रोंज स्टार से पुरुस्कृत भी किया. वहीँ ट्रम्प ने आतंकी अल-बगदादी की रिहाई के लिए कमजोर अमेरिकी नीति पर आपत्ति जताई और कहा कि - ‘‘आतंकवादियों को बंधक बनाना जरूरी है. हमने पूर्व में मूर्खतावश अल-बगदादी समेत सैकड़ों खतरनाक आतंकवादियों को आजाद कर दिया, जिसके बाद हमें दोबारा युद्ध के मैदान में उनका सामना करना पड़ा.’’

ट्रम्प ने आगे कहा कि - ‘‘अपनी सुरक्षा के लिए हमें अपने परमाणु हथियारों को और अधिक आधुनिक बनाने की जरूरत है हालांकि उम्मीद है कि इसका उपयोग करने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन इसे इतना मजबूत और शक्तिशाली बनाना है कि यह किसी भी आक्रामकता के कृत्यों को रोक सके.’’ परमाणु हथियारों के उपयोग पर ट्रम्प ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह दिन भी जरूर आएगा जब दुनिया के सभी देश एक जुट होकर सारे परमाणु हथियारों को खुद नष्ट करेंगे और इसके प्रयोग करने पर सभी असहमति जतायेगे. ट्रम्प ने कहा - ‘‘दुर्भाग्य से वह समय अभी तक नहीं आया है।’’

अमेरिका में एक नया क्षण आया है : ट्रम्प

अमेरिका ने 11 देशों के शरणार्थियों पर से प्रतिबंध हटाया

तालिबान को डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -