आजकल नए नए स्मार्टफोन कम रेंज में लॉन्च किये जा रहे है. वही अब हाल ही में चीनी कंपनी oukitel जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन oukitel k10000 pro लांच करने वाली है. खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन जून में लॉन्च हो सकता है.
इस स्मार्टफोन के स्पेसीफिकेशन की बात करें तो-
इसकी बैटरी 10000 एमएएच की है, इसमें 12वोल्ट/2एंपियर फ्लैश चार्जर दिया जाएगा. इसमें 5.5 इंच का (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दिया है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है.
इसमें 1.5Ghz मीडियाटेक एमटी 6750टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिए गए हैं. स्टोरेज भी 32GB कर दी गई है. ओकीटेल के 10000 प्रो का वज़न 292.5 ग्राम है.
क्या हो सकते है ZTE नूबिया Z17 के फीचर?