अगर आईफोन में आपने की यह सेटिंग तो, बिना आपकी मर्जी कोई स्वाइप नहीं कर पाएगा फोटो
अगर आईफोन में आपने की यह सेटिंग तो, बिना आपकी मर्जी कोई स्वाइप नहीं कर पाएगा फोटो
Share:

एक बड़ी समस्या से स्मार्टफोन यूजर्स हमेशा परेशान रहते हैं और वह फोटो गैलरी से जुड़ी है. जब भी आप कोई फोटो दिखाने के लिए उसे ओपन कर अपना स्मार्टफोन किसी के हवाले करते हैं, वह कई बार आदत से मजबूर होकर और अक्सर जानबूझकर अगल-बगल की फोटोज भी स्वाइप करके देखने लगता है. इससे बचने का कोई तरीका आपको समझ नहीं आता और कई बार फोन में मौजूद तस्वीरें पर्सनल होती हैं, जिन्हें आप बाकियों से शेयर नहीं करना चाहते. आईफोन में एक तरीका है, जिससे बाकियों को गैलरी की फोटो देखने से रोका जा सकता है.डिवाइस पर लॉक लगाना या गैलरी ऐप को लॉक करना तो आसान है लेकिन अगर आपने खुद फोटो ओपन कर फोन किसी को दिया है तो बाकी फोटो छुपाना मुश्किल हो जाता है. अगर आपके पास आईफोन हो तो बात अलग है. ऐपल के किसी भी आईफोन पर यूजर्स चाहें तो बाकी लोगों को फोटोज स्वाइप करने से रोक सकते हैं और इसका एक आसान तरीका मौजूद है. अगर आप भी एक आईफोन यूजर हैं तो हो सकता है आपको यह 'सेटअप' प्रोसेस थोड़ा मुश्किल लगे लेकिन एक बार इसे पूरा करने के बाद बड़े झंझट से छुट्टी मिल जाएगी. इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

Google CEO बनने का सपना इस वेबसाइट ने किया पूरा, क्या आप भी कर चुके है अप्लाई


अगर बता करें ऐप सेटिंग्स की

सेटिंग्स ऐप में जाने के बाद General चुनें.यहां आपको Accessibiity ऑप्शन मिलेगा, इसपर टैप करें.यहां आपको 'Guide Access' ऑप्शन दिख जाएगा.इसके सामने बने टॉगल को स्लाइड करके ऑन कर दीजिए.Guided ऐक्सेस ऑन होने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखने लगेंगे. यहां पासकोड ऑप्शन पर टैप करने के बाद एक पासकोड सेट करें.अब सेटिंग्स ऐप से बाहर निकल जाइए.

फ्लिपकार्ट की सेल में इस आकर्षक स्मार्टफोन को मात्र 99 रु की कीमत पर खरीदने का अवसर

पहला पार्ट पूरा होने के बाद आईफोन में Photos ऐप ओपन करें.कोई भी फोटो सेलेक्ट कर ओपन करें.यहां साइड/होम बटन पर तीन बार (ट्रिपल) टैप करें और आपको एक मेन्यू दिखेगा.यहां गाइडेड ऐक्सेस पर टैप करें और ऑप्शंस में जाएं.बहुत से टॉगल वाली सेटिंग्स आपको दिखेंगी लेकिन आपको Touch स्विच ऑफ कर देना है.फोटो सेलेक्ट होने के बाद केवल साइड/होम बटन पर ट्रिपल टैप करना होगा और कोई आपकी ओपन की हुई फोटो स्वाइप नहीं कर पाएगा.आसान ट्रिक की मदद से आप तय कर सकते हैं कि गैलरी में बिना आपकी मर्जी के कोई बाकी फोटोज न देख सके. इस तरह आराम से दूसरों को फोन देकर फोटो दिखाई जा सकती है. हालांकि, गाइडेड ऐक्सेस ऑन होने की स्थिति में आईफोन पर इमरजेंसी कॉलिंग फीचर काम नहीं करेगा.आपको इमरजेंसी/SOS कॉलिंग इनेबल करने के लिए गाइडेड ऐक्सेस को ऑफ करना होगा.

PUBG Mobile Lite कितना है अलग, जानिए रिव्यु

Whatsapp पर आ रहा 1000GB डाटा ऑफर का मैसेज, जानिए क्या है सच

Realme X स्मार्टफोन की कीमत है 17,000 रु, इस सेल में खरीद सकते है 1,499 रु में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -