ऑस्कर 2019 की बेस्ट एक्ट्रेस विजेता ओलिविया का है बिहार से गहरा नाता
ऑस्कर 2019 की बेस्ट एक्ट्रेस विजेता ओलिविया का है बिहार से गहरा नाता
Share:

91वें ऑस्कर अवार्ड में ओलिविया कोलमैन को फिल्म 'द फेवरेट' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाज़ा गया है. आपको बता दें ओलिविया का जन्म 30 जनवरी 1974 को इंग्लैंड में हुआ था और उनका भारत से गहरा रिश्ता है. जानकारी के लिए बता दें ओलिविया के पूर्वज भारत में रहते थे और ओलिविया को इस बात का पता कुछ समय पहले ही चला था. वह अपने पूर्वजों का पता लगाने के लिए भारत भी आई थीं.

एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज में ये दिखाया गया था कि ओलिविया अपने पूर्वजों की जानकारी इकट्ठा करने बिहार के किशनगंज जाती थीं. किशनगंज में ही ओलिविया के पूर्वज रहते थे. सूत्रों की माने तो कुछ पीढ़ी पहले उनके ननिहाल पक्ष में जन्मे रिचर्ड कैंपबेल वैजेट की बहू हैरियट बिहार के किशनगंज में पैदा हुई थीं. जी हां... और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हैरियट की मां मूल रूप से बिहार की थीं. बता दें रिचर्ड कैम्पबेल बैजेट ने कुछ समय तक ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी के तौर पर लंदन और कोलकाता में काम किया था. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ओलिविया को ये जानकारी मिली थी कि रिचर्ड के बेटे का चार्ल्स का कनेक्शन बिहार के किशनगंज से है और उन्हें ही चार्ल्स और हैरिएट की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट भी मिला है.

इसके अलावा ओलिविया को ये भी पता चला कि हैरिएट का जन्म किसनगंज में ही हुआ था और इस दौरान ओलिविया ने संभावना व्यक्त की कि हैरिएट की मां ब्रिटिश की नहीं होगी. फिर जब हैरिएट 3 या 4 साल की थी तो उसके पिता की मौत हो गई. इसके बाद उसके बाद हैरिएट की दादी उसे भारत से इंग्लैंड ले गई. इतना ही नहीं इसके बाद हैरिएट इंग्लैंड से कलकत्ता वापस आई थी जब वह 24 या 25 साल की थीं. फिर साल 1832 में हैरिएट ने विलियम ट्रिग गर्रेट से शादी रचा ली.

OSCAR 2019 : 'Green Book' बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, यहां देखिए पूरी विनर लिस्ट

इस वजह से कभी भी हॉलीवुड में एंटी नहीं कर सकती करीना, किया खुलासा

भारतीय प्रोड्यूसर की फिल्म ने जीता Oscar

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -