ओसामा की पहचान के लिए जोड़े थे खोपड़ी के टुकड़े

ओसामा की पहचान के लिए जोड़े थे खोपड़ी के टुकड़े
Share:

वाशिंगटन : दुनिया के सबसे खुंखार आतंकी और अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन की मौत के 6 साल बाद एकबार फिर बड़ा खुलासा सामने आया है. ये खुलासा अमेरिकी नौसेना की SEAL कमांडो के एक सदस्य और 2 मई 2011 की रात के इस ऑपरेशन में शामिल रॉबर्ट ओनील की किताब 'द ऑपरेटर: फायरिंग द शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन' में किया गया है. बता दे कि कल 2 मई को ओसामा बिन लादेन की मौत को पूरे 6 साल हो जाएंगे.

बता दे कि अपनी पुस्तक में अमेरिकी नेवी SEAL टीम के शूटर रॉबर्ट ओनील ने दावा किया है कि उसने अकेले 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा को 3 गोलियां मारी थीं.उनकी गोलियों से ओसामा की सिर बुरी तरह नष्ट हो चुका था. फोटो खींचने के लिए उसके सिर के टुकड़े वापस एक साथ जोड़कर लगाने पड़े थे, ताकि ओसामा की पहचान की पुष्टि की जा सके.

यहां इस बात का उल्लेख जरुरी है कि 2 मई 2011 की रात के ओनील के संस्मरण पर नया विवाद शुरू हो गया है. ओनील पर यह आरोप है कि उसने स्पेशल ऑपरेशन के नियमों को तोड़ कर ऑपरेशन की जानकारी सार्वजनिक की है. बता दे कि रॉबर्ट ओनील की किताब इसी ऑपरेशन पर आधारित SEAL के ही एक और सदस्य मार्क बिसनेट की किताब 'नो ईजी डे' के 5 साल बाद प्रकाशित हुई है. इस किताब के प्रकाशन के लिए ओनील 68 लाख डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपये) भरेंगे, क्योंकि उन्होंने किताब में नॉन-डिस्क्लोजर डील का उल्लंघन करते हुए गोपनीय जानकारी साझा की है.

यह भी देखें

अमेरिका ने जारी की आतंकी हमले की अनदेखी तस्वीरें

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -