कुछ लोगों ने मेरे बेटे को भटका दिया था : लादेन की माँ
कुछ लोगों ने मेरे बेटे को भटका दिया था : लादेन की माँ
Share:

9/11 हमले का ज़िम्मेदार ओसामा बिन लादेन सभी को आज भी याद है. जानकारी दे दें कि लादेन की माँ आलिया घनेम ने पहली बार इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने बेटे लादेन के बारे में बहुत सी बातें कही है. ये इंटरव्यू सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ है जिसे इंग्लिश वेबसाइट The Guardian के Martin Chulov ने लिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे के बारे में बहुत सी जानकारी दी है जिसमें ये भी शामिल है कि आलिया के अपने बेटे लादेन के साथ कैसे रिश्ते थे. 

लादेन की माँ घनेम ने अपने बेटे को याद करते हुए बताया कि 'वो बहुत ही अच्छा बेटा था और मुझे बहुत प्यार भी करता था.' जानकारी के लिए बता दें, घनेम 70 साल की हो चुकी हैं और पति मोहम्मद बिन लादेन से तलाकशुदा हैं. उन्होंने पति से तलाक तब लिया था जब ओसामा 3 साल का था. घनेम ने आगे बताया कि ओसामा के अलावा मोहम्मद के 53 और बच्चे हैं और 20 पत्नियां भी हैं. मोहम्मद की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई जब ओसामा 10 साल का था.

इस इंटरव्यू के दौरान सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे. पहले कई बार ओसामा की माँ ने इस पर बात करने से इंकार कर दिया था लेकिन सऊदी के प्रिंस के कहने पर घनेम इस इंटरव्यू को देने के लिए राज़ी हुई. इस इंटरव्यू में ओसामा की माँ घनेम और उसका भाई हसन था. साथ ही एक अनुवादक भी मौजूद था जो उनकी भाषा को अनुवाद कर रहे थे.

घनेम ने कहा ओसामा ने 20 साल की उम्र में जेद्दाह की King Abdulaziz यूनिवर्सिटी में पढाई की थी और इसी के बाद वो एक अच्छा और अलग इंसान बन गया था. लेकिन एक बार वो अब्दुल्लाह आज़म से मिला और उसके बाद वही ओसामा के आध्यात्मिक गुरु बन गए. ओसामा को उस उम्र में कुछ ऐसे लोग मिले जिन्होंने ने उसका अच्छे से ब्रेन वाश किया और उसके बाद वो पूरी तरह बदल गया. 'मैंने उसे कई बार समझाया कि वो उन लोगों से दूर रहे. लेकिन उसने मुझे कभी नहीं बताया कि वो क्या कर रहा है क्योंकि वो मुझसे बहुत प्यार करता था.'

हसन ने बताया कि 'ओसामा बहुत ही अच्छा इंसान था सभी की इज्जत भी करता था और हमे उस पर गर्व था. इतना ही नहीं सऊदी अरब की सरकार भी उसके साथ इज़्ज़त से पेश आती थी. इस दौरान ओसामा की माँ सुनती रही और अपने बेटे को याद करते हुए कहने लगी 'ओसामा बहुत ही सीधा था, स्कूल में काफी अच्छा भी था जिसे पढाई लिखाई काफी पसंद भी थी. उसने अपने सारे पैसे अफ़ग़ानिस्तान में लगा दिए थे क्योंकि वो एक फैमिली बिज़नेस शुरू करना चाहता था.'

The Guardian द्वारा उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा जब पता चला कि ओसामा एक जिहादी है तो घनेम ने कहा 'हम बहुत दुखी हुए, हम नहीं चाहते थे कि ऐसा कुछ हो और वो क्या कर रहा है इस बारे में भी हम नहीं जानते थे.' इसके अलावा बता दें, ओसामा का बेटा भी है हमजा जिसके बारे पता चला कि वो उसके पिता की गलतियों को नहीं दोहराएंगे. US अटैक के बाद ओसामा बिन लादेन साल 2011 में मारा गया  

क्या आपके व्हाट्सएप्प में भी बदल गई बिकिनी??

Video : जब सांड को आया गुस्सा तो आदमी का हो गया ये हाल

इमारत में है खूबसूरत झरना फिर भी लोगों को नहीं आ रहा पसंद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -