फाइनल में पहुंचने बाद भी नहीं मिली ओसाका को जीत, करना पड़ा करारी शिकस्त का सामना
फाइनल में पहुंचने बाद भी नहीं मिली ओसाका को जीत, करना पड़ा करारी शिकस्त का सामना
Share:

इगा स्वियातेक ने वर्ष 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मियामी ओपन के फाइनल में नाओमी ओसाका को 6-4, 6-0 से मात देकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है और अपने विजय अभियान को 17 मैच तक पहुंचा दिया है। 

स्वियातेक सोमवार को जारी होने वाली महिला रैंकिंग में एश्ले बार्टी  के स्थान शीर्ष पर अब उनका नाम आ चुका है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बार्टी ने बीते माह ही संन्यास ले लिया था। पोलैंड की स्वियातेक ने पहले सेट में ओसाका की सर्विस तोड़कर 3-2 की बढ़त बनायी तथा 52 मिनट में इस सेट पर अपना नाम लिख लिया। 

ओसाका ने पहले सेट में चुनौती पेश की लेकिन दूसरा सेट पूरी तरह से भिन्न था जिसमें स्वियातेक का दबदबा अब भी बनाया हुआ है। उन्होंने निरंतर नौवें मैच में सीधे सेटों में जीत को अपने नाम कर लिया है। स्वियातेक का यह वर्ष 2022 में तीसरा खिताब है। वह फ्रेंच ओपन 2020 से लेकर अब तक 6 बार फाइनल में पहुंची और सभी में जीत दर्ज करने  में सफल हो चुकी है। 

IPL 2022: क्या CSK को खल रही रैना की कमी ? अपने शुरूआती तीनों मैच हारी चेन्नई

कैस्पर रूड मियामी ओपन के पुरूष वर्ग फाइनल में अल्काराज से भिड़ेंगे

2 माह तक टेनिस नहीं खेलेंगे दानिल मेदवेदेव, इस बीमारी से जूझ रहे है प्लयेर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -