खबर है कि, आने वाले 30 सितंबर को एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम Yosemite का नया अवतार EI Capitan बाज़ार में उपलब्ध होगा। एप्पल ने अपने इस नए OS से जुड़े फीचर का पहले ही खुलासा कर दिया था, जिसमें मल्टी-स्क्रीन, चाइनीस व जापानी फोंट्स जैसे फीचर के साथ-साथ मिशन कंट्रोल, फोटोस, सफारी और स्पॉटलाइट का और उम्दा संस्करण शामिल है।
आइये आपको स्लाइड-शो में दिखाते हैं इस ऑपरेटिंग सिस्टम के नए फीचर से जुड़ी कुछ तस्वीरें-