ओडिशा में मिले कोरोना के 754 नए केस, पिछले 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
ओडिशा में मिले कोरोना के 754 नए केस, पिछले 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
Share:

भुवनेश्वर: ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 754 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद सूबे में कोरोना के कुल केस बढ़कर 10,09,223 हो गए हैं. वहीं, 6 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 8,028 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब 7,241 एक्टिव केस हैं और 9,93,901 मरीज अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को 2,317 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. 15 जिलों से रिपोर्ट की गई नई मौतों में से, खुर्दा में अकेले 25 मौतें हुईं, इसके बाद गंजम में 8, सुंदरगढ़ में 7, मयूरभंज और पुरी में 6-6, बरगढ़ में 4 और नयागढ़ में 3 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल 53 अन्य कोरोना मरीजों की भी कॉमरेडिडिटी के चलते मौत हुई है. सभी 30 जिलों में पाए गए ताजा मामलों में खुर्दा, कटक (308), जाजपुर (175) और बालासोर (161) के 510 केस शामिल हैं.

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 261 नए केस दर्ज किए गए हैं. भुवनेश्वर इसी जिले के तहत आता है. इसके बाद कटक में 110 और बालासोर में 43 केस दर्ज किए गए. गजपति और स्वर्णपुर में कोई नया केस नहीं आया. खुर्दा में चार मरीजों की जान गई. कटक और जाजपुर में एक-एक मरीज की जान गई. बता दें कि ओडिशा में डेथ रेट 0.79 प्रतिशत है, जो देश में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है. 

IIM कलीकट ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए की 50 सीटों की घोषणा

विप्रो ने मोहम्मद आरिफ को मध्य पूर्व का कंट्री हेड और एमडी किया नियुक्त

वियतनाम में आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय दिवस, एस जयशंकर ने दी बधाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -