ग्रेवाल के परिजनों को केजरीवाल देंगे एक करोड़
ग्रेवाल के परिजनों को केजरीवाल देंगे एक करोड़
Share:

नई दिल्ली : पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की मौत का मामला अभी ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि इस मामले को राजनेता भड़काने पर तूले हुये है। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने ग्रेवाल के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है।

मालूम हो कि बीते दिनों गे्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी। बताया गया है कि ग्रेवाल वन रैंक वन पेंशन के मामले से असंतुष्ट थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूर्व सैनिक की आत्महत्या के मामले को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का हल कर दिया जाता तो ग्रेवाल आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाते। गुरूवार को केजरीवाल पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये हरियाणा के भिवानी आये थे।

केजरीवाल ने मृतक पूर्व सैनिक के परिजनों से मुलाकात करते हुये एक करोड़ की सहायता देने की घोषणा की। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी ग्रेवाल के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे है। केजरीवाल ने पूर्व सैनिक ग्रेवाल को शहीद का दर्जा देने संबंधी ऐलान भी किया है।

सामने आया रामकिशन और बेटे की बातचीत का ऑडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -