किसी भी देश में कानून व्यवस्था को सबसे ऊपर माना जाता हैं और उसके द्वारा लिए गए फैसले दूसरों को जीवन में सही मार्ग का चुनाव करने की प्रेरणा भी देते हैं. अगर आप गलत काम करते हैं तो आपको सजा होना स्वाभाविक है. लेकिन कई बार ऐसी सज़ा भी मिल जाती है जिसे सुनकर आपको हैरानी होती है. आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे है जहाँ जज ने आरोपी को ऐसी सजा सुनाई हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.
दरअसल, यह घटना है अमेरिका के ओरेगॉन प्रांत की जहाँ आरोपी को घृणा करने के अपराध में सजा सुनाई गई हैं. एंड्रयू रामसे नाम के एक शख्स ने हरविंदर सिंह डोड को धमकाया था और उन पर हमला भी कर दिया था. कोर्ट में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, डोड ने बिना पहचान-पत्र दिखाए रामसे को सिगरेट बेचने से मना कर दिया था. वहीं मैरियन काउंटी के जज लिंडसे पार्ट्रिज ने इस मामले में एंड्रयू रामसे को दोषी पाया और सिख धर्म का अध्ययन करने की सजा दे दी.
25 वर्षीय एंड्रयू रामसे को कोर्ट ने तीन साल जेल की भी सजा सुनाई है. बता दें, अमेरिका के 'द सिख कोलिशन' ने एक बयान में बताया है कि रामसे ने 14 जनवरी को हरविंदर सिंह डोड को धमकाने और उन पर हमला करने का जुर्म कबूल किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार. जज ने रामसे को जून में होने वाले सालाना सिख परेड में भी शामिल होने का आदेश दिया है. जज ने कहा कि इसके बाद रामसे अदालत को बताए कि उसने सिख समुदाय और उनकी संस्कृति के बारे में क्या जाना और सीखा.
यहां राजा के सामने बिना कपड़ों के नाचती है हजारों लडकियां, शादी ना होने तक...'
फ्रिज में रखी लौकी से डर उठीं पत्नी, वकील पति को दी घर छोड़ने की धमकी
छोटे से क्राइम की जज ने दी इतनी बड़ी सजा, जेल में तीन साल तक करना रहेगा ऐसा काम