नोटबंदी के खिलाफ मार्च, चांडी समेत कई गिरफ्तार

नोटबंदी के खिलाफ मार्च, चांडी समेत कई गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी फैसले के खिलाफ सोमवार को विपक्षी दलों ने अलग-अलग क्षेत्रों में आक्रोश मार्च निकाला। भारत बंद का ऐलान करते हुये विपक्षी दलों ने आक्रोश मार्च तो निकाला ही वहीं मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।

इधर केरल में मार्च के दौरान पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी समेत अन्य कई प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा खड़ा किया तथा विभिन्न स्थानों पर आक्रोश मार्च निकालकर नोटबंदी का विरोध दर्ज कराया। केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों पर आक्रोश मार्च और प्रदर्शन होने के समाचार मिले है।

कहीं रोकी रेल तो कहीं नारेबाजी

नोटबंदी के खिलाफ एकजुट हुये विपक्षी दलों ने कहीं रेल को रोका तो कहीं नारेबाजी करते हुये मोदी सरकार से नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की गई। दरभंगा में बंद का असर देखा गया वहीं सीपीआई एमएल के कार्यकर्ताओं ने रेल रोकी। समाजवादी पार्टी ने भी राजधानी लखनउ में रेल रोककर विरोध दर्ज कराया।

इसी तरह जम्मू कश्मीर में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोलकाता में हुये प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया। यहां टीएमसी ने बंद का आह्वान किया है।

निजी स्वार्थ के कारण कर रहे नोटबंदी का विरोध

2.5 लाख तक जमा करने वाले भी नहीं है सुरक्षित

जनधन पर सरकार की नजर, 10 हजार रूपये...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -