आज भारत में Oppo के ये दो आकर्षक स्मार्टफोन होंगे पेश
आज भारत में Oppo के ये दो आकर्षक स्मार्टफोन होंगे पेश
Share:

आज भारत में अपनी Reno सीरीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo लॉन्च कर रही है. यह इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा. अगर आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक Oppo Reno India YouTube चैनल पर जाकर देख सकते हैं. इस फोन की भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि चीन मे कीमत भारतीय कीमत के आस-पास Oppo Reno सीरीज के स्मार्टफोन्स की हो सकती है. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में Samsung Galaxy M40 जल्द होगा पेश, ये है ख़ास फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने चीन में Oppo Reno के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 30,200 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3299 चीनी युआन यानी करीब 33,300 रुपये है. इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन यानी करीब 36,300 रुपये है. Oppo Reno 10x Zoom Edition की बात करें तो चीन में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन यानी करीब 40,200 रुपये है. वहीं, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4499 चीनी युआन यानी करीब 45,300 रुपये है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 चीनी युआन यानी करीब 48,300 रुपये इसके अलावा होने वाली है.

Samsung Galaxy A30 के अलावा इन स्मार्टफोन की कीमत में आई कमी

वही अगर बात करें Oppo Reno की तो कंपनी ने इसमे 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है. Oppo Reno 10x Zoom Edition की बात करें तो यह फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में आता है. इसमें 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक की रैम दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. पहला सेंसर 48 मेगापिकसल, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल और तीसर सेंसर 8 मेगापिक्सल का है. वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का है. VOOC 3.0 को सपोर्ट के साथ ही फोन मे पावर देने के लिए 4065 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराया गया है.

Apple iPhone XI को लेकर ये नई लीक आई सामने

इस प्रकार होगी Google Play Store से Download या Update करने में होने वाली परेशानी ​फिक्स

Asus ZenFone 6 जबरदस्त रैम कैपेसिटी के साथ हुआ लॉन्च, पढ़े रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -