भारत में लांच हुआ 25MP सेल्फी कैमरा वाला Oppo F7
भारत में लांच हुआ 25MP सेल्फी कैमरा वाला Oppo F7
Share:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज भारतीय बाजार में अपने 'F' सीरीज का नया हैंडसेट 'एफ 7' लांच कर दिया. इस मौके पर कंपनी ने कहा कि oppo F5 स्मार्टफोन के साथ एआई- ब्यूटी रिकग्नेशन फीचर जोड़ा गया था और अब एफ-7 इस प्रौद्योगिकी का दूसरा चरण है. कंपनी ने इसे दो रैम वैरिएंट में पेश किया है. वहीं कंपनी ने दावा किया है कि ओप्पो एफ7 दुनिया का पहला 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन है. इसके फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेल्फी और एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 भी दिया गया है.

ये स्मार्टफोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम वैरिएंट में उतरा गया है. इन दोनों रैम वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 21,990 रुपये और 26,990 रुपये रखी गयी है. Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.23 की बेजललेस फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है. वहीं इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज व 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. ये हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है जबकि इसमें मीडियाटेक ऑक्टाकोर हेलियो P60 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे फीचर शामिल किए गए है. वहीं पॉवरबैकप के लिए इस हैंडसेट में 3400mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गयी है.

 

31 मार्च को ख़त्म हो रही है जियो की प्राइम मेंबरशिप

जियो की टक्कर में वोडाफोन में लांच किए दो नए प्लान

जियो और सावन ने मिलाए हाथ, शुरू करेंगे बड़ा प्रोजेक्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -