स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाने वाला opera max एंड्रॉयड एप के बारे में हाल ही में एक जानकारी मिली है. जिसमे बताया गया है कि डाटा मैनेजमेंट और सेविंग एप्प ओपेरा मैक्स के एंड्रॉयड वर्जन पर यूज़र्स की संख्या 50 मिलियन के पार पहुँच गयी है.
ओपेरा ने जानकारी दी है कि ओपेरा मैक्स के एंड्रॉयड वर्जन पर 50 मिलियन एक्टिव यूजर्स हो गए है. इसके साथ ही ओपेरा ने इसमें नए VIP मोड की घोषणा की है. जिसमे अनलिमिटेड सेविंग्स और प्राइवेसी मोड दिया जायेगा. जिसमे यूज़र्स इसके द्वारा एंड्रॉयड डिवाइसिस की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ाया जा सकेगा. वही इसमें डाटा खपत की जानकारी भी दी जाएगी.
ओपेरा मैक्स में इस नए फीचर्स में नया प्राइवेसी मोड भी दिया गया है. जो यूजर की एप्स को लॉक कर देगा ताकि उसे कोई ओपन ना कर सके. वही इसमें आपको ऐड ब्लॉकर भी दिया गया है. ओपेरा के ओपेरा मैक्स एप में इस नए अपडेट को जल्दी ही उपलब्ध कराया जायेगा.