अमेरिकन एम्बेसी की पूर्व वर्कर की हत्या का राज खुला

भोपाल: मप्र के सोहागपुर से 29 अप्रैल को लापता हुई अमेरिकन एम्बेसी की एक्स वर्कर लीना शर्मा की हत्या का राज खुल गया. 29 अप्रैल को उसकी हत्या उसके मामा और दो अन्य ने संपत्ति विवाद में की थी. उसकी लाश सतपुड़ा के जंगल में नाले से बरामद की गई. लाश को गलाने के लिए नमक और यूरिया डाल दिया था|

पुलिस के अनुसार लीना की हत्या 29 अप्रैल को सुबह की गई. घटना तब हुई जब 38 वर्षीय लीना अपने खेत की फेंसिंग करा रही थी. तभी उसके मामा प्रदीप शर्मा आए और दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ. गुस्से में लीना ने प्रदीप को पकड़ लिया.इस पर प्रदीप के नौकर गोरेलाल ने लीना के सिर पर जोर से एक डंडा मार दिया. लीना की वहीं मौत हो गई. इसके बाद गोरेलाल और दूसरे नौकर राजेंद्र लीना की लाश को जंगल में ले गये. उसके कपड़े जला दिए और शव को नाले में गाड़ दिया. शाम को राजेन्द्र, प्रदीप और गोरेलाल मौके पर गये और लाश गलाने के लिए नमक और यूरिया डाल दिया. पुलिस ने मौके से घड़ी, जूते और ब्रेसलेट बरामद किया|

दरअसल सोहागपुर लीना का होम टाउन था.वह अपनी पुश्तैनी जमीन की नपती कराने आई थी. उसका अपने मामा से 36 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था. लीना के दोस्त यश आर्य के अनुसार वह जल्द शादी करने वाली थी. फारेन ट्रेड में ग्रेजुएट लीना यूएस एम्बेसी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर चुकी थी|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -