रेड निशान पर खुला शेयर मार्केट, इतने अंक की आई गिरावट
रेड निशान पर खुला शेयर मार्केट, इतने अंक की आई गिरावट
Share:

आज हफ्ते के चौथे व्यवसायी दिन बृहस्पतिवार को शेयर मार्केट का आरम्भ गिरावट पर हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 191.11 अंक मतलब 0.49 फीसदी नीचे 39111.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.60 फीसदी मतलब 70 अंकों की गिरावट के साथ 11534.55 के लेवल पर ओपन हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों तथा फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी कुछ सालों तक शून्य के पास इंटरेस्ट रेट रखने के निर्णय से मार्केट प्रभावित हुआ है।

वही दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज डॉक्टर रेड्डी, जी लिमिटेड, ब्रिटानिया, ग्रासिम तथा ओएनजीसी के शेयर ग्रीन निशान पर ओपन हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा मोटर्स तथा यूपीएल के शेयर रेड निशान पर ओपन हुए। वही सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स का आरम्भ रेड निशान पर हुआ। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक तथा निजी बैंक सम्मिलित हैं।

साथ ही प्री ओपन के दौरान प्रातः 9.10 बजे सेंसेक्स 182.21 अंक मतलब 0.46 फीसदी की गिरावट के पश्चात् 39120.64 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 65.15 अंक मतलब 0.56 फीसदी नीचे 11539.40 के लेवल पर था। वही बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी की वृद्धि के साथ 258.50 अंक ऊपर 39032.85 के लेवल पर बंद हुआ था तथा निफ्टी 0.72 फीसदी (82.75 अंक) की वृद्धि के साथ 11604.55 के लेवल पर। साथ ही बुधवार को शेयर मार्केट का आरम्भ बढ़त पर हुआ था। वही आज मार्केट में काफी परिवर्तन देखा गया।

प्याज के निर्यात पर रोक से नाराज महाराष्ट्र सरकार, उद्धव लिखेंगे केंद्र को पत्र

सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी के भाव में हुआ ये बदलाव

अब इन छोटे उद्योगों को मिल पाएगा 50 लाख तक का होम लोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -