जम्मू: जम्मू कश्मीर के हसीब ए द्राबू जो की जम्मू कश्मीर के वित्त एवं संस्कृति मंत्री है उन्होंने अपने एक बयान में कहा है की जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी को शीघ्र ही ओपन एयर थियेटर का प्रस्ताव बनाकर हम इसे जल्द ही सरकार के पास भेजेंगे।
जम्मू कश्मीर के वित्त एवं संस्कृति मंत्री हसीब ए द्राबू ने आगे कहा है की जम्मू कश्मीर की रियासत में सांस्कृतिक और साहित्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की और से कोई भी कसर नही छोड़ी जाएगी. इस बाबत जम्मू कश्मीर के वित्त एवं संस्कृति मंत्री हसीब ए द्राबू ने कहा है की नवंबर के 3 सप्ताह में इस अभिनव थियेटर को तकरीबन 5 वर्षो के बाद खोला जाना प्रस्तावित है.
जम्मू कश्मीर के वित्त एवं संस्कृति मंत्री हसीब ए द्राबू ने आगे कहा की इस प्रक्रिया के तहत अभिनव थियेटर का दौरा कर इसके नवीनीकरण की स्थितियों का जायजा लिया जाएगा. इस दौरान जम्मू कश्मीर के वित्त एवं संस्कृति मंत्री हसीब ए द्राबू ने कहा की इस थियेटर के निर्माण का कार्य इस तरह से कराया जाए की इसमें इसकी धरोहर ठीक ढंग से दिखाई दे. व इसमें अभिनव थियेटर के नए निर्माण में कांप्लेक्स में कलाकृतियों को पूरी तरह से प्रदर्शित किया जाए। इसके साथ ही टैगोर हाल श्रीनगर और अभिनव थियेटर जम्मू सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों का केंद्र होना चाहिए।
थियेटर के मुख्य गेट को बेहतर ढंग से निर्मित किया जाए। उन्होंने बताया कि अभिनव थियेटर में आधुनिक आडियो, लाइट और वातानुकूलित सिस्टम विकसित किया गया है। इस नए थियेटर के निर्माण से स्थानीय कलाकारों को नया प्लेटफार्म मिलेगा. बता दे की जम्मू में आने वाले फरवरी 2016 में अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है। इसमें दुनियाभर के विख्यात थियेटर ग्रुप शिरकत करेंगे. यहां पर इस तरह का भव्य प्रोग्राम पहली बार हो रहा है.