'नफरत का जवाब सिर्फ प्यार', राहुल गांधी की राह पर चले तेजस्वी

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मार्ग अपना लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि समाज में फैले नफरत, गुस्सा और द्वेष को सिर्फ प्यार से ही दूर किया जा सकता है। पटना वीमेंस कॉलेज में नवनिर्मित ऑडिटोरियम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने शुक्रवार को कहा- "समाज में बहुत गुस्सा और नफरत है, जिसका मुकाबला सिर्फ प्यार से किया जा सकता है।"  

वही हाल ही में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पूरी की है। इस यात्रा में वह लोगों से नफरत एवं गुस्सा के बदले प्यार बांटने की अपील करते नजर आए थे। धर्म एवं जाति से ऊपर उठने का आह्वान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग उन्हें 'जातिवादी' कहते हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं जातिवादी होता, तो मैं कैथोलिक ईसाई से शादी नहीं करता।" मंच पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद भी थे, जो पटना से सांसद भी हैं। तेजस्वी ने कहा, “हमें धर्म और जाति से ऊपर उठना होगा। यह संविधान ही है जो देश को चलाता है। कोई भी धर्म हमें लड़ने के लिए नहीं बोलता है। आज समाज में तनाव है, गुस्सा है और सब जगह जहर है। इसका मुकाबला केवल प्यार से किया जा सकता है।"

प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, रविशंकर प्रसाद को अपना अभिभावक बताते हुए तेजस्वी ने भाजपा सांसद से अनुरोध किया कि वह केंद्र सरकार के सामने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी दिलाने की मांग रखें। उन्होंने कहा, "मैं फिर से याद दिला रहा हूं कि सीएम नीतीश कुमार पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर चुके हैं। इसलिए, कृपया पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाएं।" रविशंकर प्रसाद को तेजस्वी ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा, "आखिरकार, आप पहली बार अपनी पत्नी से इसी कॉलेज में मिले थे। इसलिए, पटना वीमेंस कॉलेज चाहता है कि आप [रविशंकर] पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाएं।"

एक बार फिर LG की बैठक में नहीं पहुंचे केजरीवाल, आखिर कब तक चलाएगा सियासी टकराव ?

अजित पवार बोले- शिवसेना टूटेगी.., उद्धव ठाकरे को हमने पहले ही दे दी थी चेतावनी, लेकिन वो...

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -