MP: अब ऑनलाइन भी नहीं होगी पढ़ाई, सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालक
MP: अब ऑनलाइन भी नहीं होगी पढ़ाई, सरकार के खिलाफ निजी स्कूल संचालक
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में निजी स्कूल संचालक और सरकार अब एक-दूजे के विरोधी बन चुके हैं। जी दरअसल यहाँ निजी स्कूल संचालकों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा आरंभ कर दिया है। केवल ट्यूशन फीस लेने और ट्यूशन फीस न बढ़ाने के आदेश के विरोध में निजी स्कूल संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बताया जा रहा है प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में आज यानी सोमवार से ऑनलाइन क्लासेस अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं।

आपको बता दें कि सरकार के आदेश के विरोध में सीबीएसई और एमपी बोर्ड से संबद्ध सभी निजी स्कूल लामबंद हो गए हैं। वही भोपाल जिले के 125 सीबीएसई सहित 2800 और प्रदेश के करीब 25 हजार निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित न करने का फैसला किया है। इस बारे में एसोसिएशन ऑफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल्स के उपाध्यक्ष विनी राज मोदी का कहना है कि बीते डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा- 'स्कूलों की माली हालत बेहद खराब है। सरकार स्कूलों की माली हालत सुधारने आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। आर्थिक पैकेज की घोषणा न होने तक ऑनलाइन क्लासेस अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगी।'

इसी के साथ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि, 'बीते डेढ़ साल से स्कूल बंद है। सरकार से हमारी 5 सूत्रीय मांगे हैं- 1- बिना परीक्षण और शुल्क के निजी स्कूलों को मान्यता दी जाए, 2- मान्यता और संबद्धता शुल्क माफ किया जाए, 3- डीपीआई और एमपी बोर्ड दोनों को दिए जाने वाले संबद्धता शुल्क को एक किया जाए, 4- बीते 3 सालों RTE की राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जल्द से जल्द राशि का भुगतान किया जाए, 5- बिना टीसी के बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'हमने सरकार से सभी तरह के टैक्स माफ करने की मांग की है। इन तमाम मांगों के पूरी न होने पर एमपी बोर्ड से संबंद्ध सभी निजी स्कूल आज से ऑनलाइन क्लासेस बंद कर रहे हैं। सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार कर जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। सभी जिलों में स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूलों को बंद कर चाबियां सौंपेंगे। आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे और आगामी आदेश तक फीस नहीं बढ़ा सकेंगे।

मैकरॉनी खाने से पिता-पुत्र की मौत

इंडोनेशिया: गोलीबारी में आईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी हुए ढेर

आज आमने-सामने होंगे मंगल और शुक्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -