यूपी में लग रहा था ऑनलाइन सट्टा, बाहरी देशों तक है कनेक्शन
यूपी में लग रहा था ऑनलाइन सट्टा, बाहरी देशों तक है कनेक्शन
Share:

कानपुर: विदेशी एप से ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करके छह सटोरियों को हिरासत में लिया गया. 93 लाख 72 हजार 130 रुपये जब्त किए गए. नोट गिनने के यंत्र के साथ 27 हजार की नेपाली करेंसी भी जब्त हुई. श्रीलंका तथा नेपाल से भी सटोरियों के संपर्क हैं. दो सटोरिये फरार हो गए. डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार, एसपी साउथ दीपक भूकर तथा एएसपी ट्रेनी अजय जैन के नेतृत्व में फजलगंज, नजीराबाद तथा काकादेव में छापा मारकर कौशलपुरी रहवासी मोबाइल शॉप ओनर हरप्रीत सिंह बेदी, सूदखोर रीशू अरोरा, सरोजनीनगर फजलगंज से विनोद कुमार छाबड़ा, दर्शनपुरवा से रीजक सिंह तथा आजाद नगर तिर्वा कन्नौज के गुरमीत सिंह को हिरासत में लिया गया. 

वही ये सभी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे. हरप्रीत के समीप नोट गिनने वाले यंत्र, एक रजिस्टर, 11 मोबाइल, तथा एक लैपटॉप भी प्राप्त हुआ. रंजीत उर्फ रिंकू समेत दो सटोरिये भाग गए. एसपी पश्चिम ने बताया कि क्रिकेट लाइव लाइन, क्रिकेट गुरुज, ऑल द न्यूज, दि मेमोरीज एशियन सहित अन्य कई विदेशी एप के माध्यम से सट्टा लगाते थे. ये सभी एक साथ आईडी के माध्यम से जुड़ते थे. 

साथ ही स्कोर देखते थे, तथा हर एक मूवमेंट पर सट्टा लगाते थे. स्कोर से लेकर कितने ओवर में कितने रन तथा विकेट होंगे, निर्धारित ओवर में कितने रन बनेंगे अथवा उतने रन नहीं बनेंगे, इन सभी पर सट्टा लगाते थे. यदि एक सटोरिया कम रन बनने का दावा करता, तो वो नॉट बोलता या लिखता था. जो निर्धारित रन बनने का दावा करता वो यस बोलता. ये इनके कोडवर्ड थे. वही अब पुलिस द्वारा पुरे मामले की जाँच की जा रही है. 

कानपुर: कोरोना ने ली पांच और मरीजों की जान, 400 से अधिक नए संक्रमित आए सामने

पुलिस थाने पहुंचकर महिला ने खाया जहर, मचा हड़कंप

उत्तराखंड: 10 दिन में हुआ एक लाख से अधिक सैंपलों का टेस्ट, संक्रमण दर रही इतनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -