OnePlus ने अपने इन अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्च डेट की कन्फर्म
OnePlus ने अपने इन अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्च डेट की कन्फर्म
Share:

अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए दुनिया में खास पहचान रखने वाली कंपनी वनप्लस अपने स्मार्ट टीवी OnePlus TV और नई स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 7T को लंबे वक्त से टीज कर रही थी और अब इनकी ऑफिशल लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. इन डिवाइसेज से जुड़े कई डीटेल्स और लीक्स सामने आ चुके हैं. कंपनी 26 सितंबर को होने वाले इवेंट में OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV लॉन्च करेगी. पहले भी इन डिवाइसेज से जुड़े डीटेल्स कंपनी ने शेयर किए हैं और अपना नया टीवी भी टीज कर रही है. अब इस मामले में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने कन्फर्म किया है कि यह इवेंट राजधानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरीना में शाम 7 बजे होगा. वेन्यू गेट शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा और 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर रजिस्ट्रेशन 6 बजकर 45 मिनट तक चलेंगे. इवेंट के टिकट्स पर 'A New Era' लिखा हुआ है और 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से टिकट्स उपलब्ध होंगे. इवेंट में कंपनी OnePlus TV के अलावा OnePlus 7T सीरीज के स्मार्टफोन्स OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro भी पेश किए जाएंगे.

अगर बात करें OnePlus 7T के फीचर की तो स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगपप्रिंट सेंसर के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है.फोन में 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है. फोटॉग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर दिया जा सकता है. साथ ही, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है जो 30 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी.

OnePlus TV के स्पेसिफिकेशंस

ऐमजॉन इंडिया की लिस्टिंग के हिसाब के OnePlus TV 55 इंच की स्क्रीन साइज के साथ आएगा. वनप्लस टीवी QLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस बात की तरफ भी इशारा किया है कि वह कुछ वेरियंट्स में 4K रेजॉलूशन देने वाली है. कंपनी द्वारा कन्फर्म किए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी विजन टेक्नॉलजी दी जाएगी. यह HDR 10 का अपग्रेडेड वेरियंट है. वनप्लस टीवी में 8 इन-बिल्ट स्पीकर होंगे। ये स्पीकर 50 वॉट पावर के साथ आएंगे. पावरफुल साउंड क्वॉलिटी के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपॉर्ट उपलब्ध कराया गया है.

आज Redmi टीवी बाजार में होगा प्रदर्शित, ये प्रोडक्ट भी हो सकते है पेश


OnePlus 7T Pro

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रो वेरियंट में 6.65 इंच का AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला होगा. इसके साथ ही फोन HDR 10+ सपॉर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है. कंपनी इस फोन को केवल 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है.लीक्स की मानें तो फोन में फटॉग्रफी के लिए 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दिया जा सकता है. फोन 4,085mAh की बैटरी से लैस हो सकता है जो वार्प चार्जिंग सपॉर्ट करेगा.

Jio के उपभोक्ता के लिए बड़ी खबर, अब नही उठानी पड़ेगी ये समस्या

स्विट्ज़रलैंड में ख़राब हुआ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विमान, तीन घंटे रुकी रही उड़ान

iPhone 11, iPhone 11 Pro से इस खास प्रोडक्ट को हटाया गया, ये है पूरी डिटेल्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -