वनप्लस खरीदने जा रहे है तो जरा रुकिए आने वाला है वनप्लस 4

नई दिल्ली : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस के स्मार्टफोन ने क्वालिटी के नाम पर बाजार में अच्छी पकड़ बना ली है | वही अब खबर मिली है की कंपनी नया प्रोडक्ट वनप्लस 4 लांच करने वाली है | लेकिन कब यह पता नहीं चला है | हाल ही में कंपनी द्वारा वनप्लस टी3 लांच किये जाने की खबर मिली ही थी की इस नए प्रोडक्ट की जानकारी मिली है और बताया जा रहा है की यह टी3 का उपग्रेटेड वर्जन हो सकता है | इसकी कीमत भी लगभग 32,000 रूपए है, जो कि करंट फ्लैगशिप से लगभग 80 डॉलर अधिक है।

अगर आप टी3 खरीदने का सोच रहे है तो थोड़ा इंतज़ार कर ले हो सकता है जल्द ही कंपनी द्वारा इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी जाये की कब वनप्लस 4 लांच किया जायेगा | सूत्रों से पता चला है की इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 830 होगा जो काफी एडवांस है साथ ही इसमें नूगा अपडेट देखन को मिलेगा जो सबसे लेटेस्ट वर्जन है एंड्राइड का | वनप्‍लस 4 में 3टी के मुकाबले कहीं ज्‍यादा बड़ी बैट्री और ज्‍यादा पॉवर क्षमता मिलेगी। वही कैमरे के मुकाबले में भी यह टी3 से बेहतर ही होगा |

 

डूडल फॉर गूगल की विजेता बनी 11 साल की अन्विता

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -