Oneplus कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन Oneplus 2 की कीमत में कटौती की है. कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन की कीमत कम करने के साथ इसका 16GB वैरिएंट भी उपलब्ध कराने वाली है. इसके 16GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है. 64GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है. कम्पनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत को कम किया है. इनकी 2000 रूपये कीमत कम की गई है.
16GB वैरिएंट के फीचर इस तरह है इसमें 3GB रैम, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 810 वी2.1 चिपसेट, 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3300mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 5.1 पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में 1.3 माइक्रोन सेंसर और लेज़र ऑटोफोकस जैसे फीचर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और Type C पोर्ट भी दिया गया है.