आज हो सकता है OROP का एलान, सरकार और सैनिकों के बीच बनी सहमति
आज हो सकता है OROP का एलान, सरकार और सैनिकों के बीच बनी सहमति
Share:

नई दिल्ली : वन रैंक वन पेंशन को लेकर सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच जारी गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है. खबर है कि केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का तोहफा देने जा रही है। बता दे कि आज दोपहर 3 बजे रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. उम्मीद की जा रही है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार वन रैंक वन पेंशन का एलान कर सकती है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने पूर्व सैनिकों की ज्यादातर मांगे ली है, वहीँ दूसरी और पूर्व सैनिकों ने भी सरकार द्वारा दिए गए सुझाओ का स्वागत किया है. सरकार वन रैंक वन पेंशन को 1 जुलाई 2014 से लागू करेगी. सरकार के इस फैसले को पूर्व सैनिको ने भी मांग लिया है.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पूर्व सैनिक, सरकार के खिलाफ वन रैंक वन पेंशन को लेकर आंदोलन चला रहे है. सैनिकों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन तेज होगा. इसके अलावा पिछले दिनों दिल्ली में हुई संघ की तीन दिवसीय बैठक ने संघ की और से सरकार को वन रैंक वन पेंशन का मामला सुलझाने की बात कही थी. ऐसे में सरकार पर वन रैंक वन पेंशन को लेकर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -