ख़बर यह है कि इस्लामिक संगठन ISIS ने सीरिया के पल्माइरा शहर में फिर से एक मंदिर के कुछ हिस्सों की धज्जियां उड़ा दी है।
ब्रिटेन की एक संस्था के सदस्य और स्थानीय निवासी की माने तो आईएस के चरमपंथियों ने काफी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की सहायता से बेल में स्थित रोमन टेंपल को उड़ा दिया है। विस्फोट में बहुत नुकसान हुआ है ऐसी जानकारी मिल रही है।
कुछ ही दिनों पहले ऐसा ही एक विडियो और आया था जिसमें आईएस के सदस्यों द्वारा पल्माइरा के प्राचीन मंदिर बालशमीन को उड़ाते हुए दिखाया गया था। आईएस ने मई महीने में पल्माइरा पर कब्जा कर लिया था जिससे की वहाँ मौजूद सभी प्राचीन स्मारकों, ऐतिहासिक स्थलों को लेकर काफी खलबली मची हुई है। स्थानीय निवासी की माने तो हाल ही में हुए बेल के रोमन मंदिर में बड़े नुकसान होने की बात सामने आ रही है। जिसमें की ईंटें और स्तंभ पूरी तरह से क्षतिग्रत हो चुके हैं।