सतना में एक और कोरोना मरीज मिला
सतना में एक और कोरोना मरीज मिला
Share:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है. वहीं, अब सतना में भी कोरोना के मरीज मिलने लगे है. एक और युवक सतना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सरकारी आंकड़ों और बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला सामने आया है. इस बार जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 की आमद गुजरात के ही सूरत से हुई है. युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार सतना जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. जिले की अमरपाटन तहसील अंतर्गत रैकवारा गांव के रहने वाले रंजीत पटेल नामक युवक की कोरोना सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं, युवक तीन दिन पहले सरकार की घर वापसी योजना का लाभार्थी बन कर गुजरात के सूरत से अमरपाटन पहुंचा था. उसे अमरपाटन के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां से 7 मई को उसके सेंपल लिए गए थे. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में उसे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही सतना में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. जिसमें एक खम्हरिया निवासी वृद्ध हीरालाल सिंह की रीवा के अस्पताल में मौत हो चुकी है.

बता दें की क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ,पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर अमरपाटन पहुंच गए. संक्रमित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री की पतासाजी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर में और सेंटर तक पहुंचने तक वह किस-किस के संपर्क में आया यह भी तलाशा जा रहा है. युवक जिस बस से आया था उसका और उसमे आए अन्य यात्रियों का भी नाम पता खंगाला जा रहा है. युवक के गांव रैकवारा और क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हॉस्टल के एरिया को कंटेंमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. युवक को उतैली स्थित प्रधानमंत्री आवास स्थित में रखा गया है.

इंदौर की ये कॉलोनी बनी कोरोना की गली, एक ही परिवार के इतने लोग हुए संक्रमित

मध्यप्रदेश में मरने वाले कोरोना मरीज घातक ​बीमारी से थे पीड़ित, यहां देखे आंकड़े

इंदौर में बढ़ता जा रहा है कोरोना का खतरा, मरीजों की संख्या 1780 पहुंची

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -