लगातार झटके खा रहे आज़म खान, फिर भी नहीं संभल रही जुबान.., एक और केस दर्ज
लगातार झटके खा रहे आज़म खान, फिर भी नहीं संभल रही जुबान.., एक और केस दर्ज
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रहीं हैं। रामपुर में उनके खिलाफ एक और आपत्तिजनक बयान देने पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, ऑडियो के साथ शिकायत प्राप्त हुई है कि 29 नवंबर को आजम खान, सपा उम्मीदवार असीम राजा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान आजम ने महिलाओं के लिए अपमानजनक बयान दिया। इस बयान के बाद आज़म के प्रति महिलाओं में भारी आक्रोश है। पुलिस ने इस संबंध में आजम खान पर धारा 394 B, 354A, 353A, 505, 504, 509,125 में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  

रिपोर्ट के मुताबिक, 29 नवंबर को आजम खान ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था कि हमारे साथ जो हो रहा है, ऐसा यदि मैंने 4 सरकारों (सपा सरकारों के दौरान) में ऐसा किया होता, तो बच्चा मां के पेट से निकलने से पहले पूछता कि बाहर निकलना भी है या नहीं। राज्य की योगी सरकार पर इल्जाम लगाते हुए आजम ने कहा था कि कि मुझसे गलती हुई हैं, मैं मुजरिम हूं, मैंने दिल का सौदा किया है, जो भी प्यार से मिला उसका हो लिया। 

बता दें कि, हेट स्पीच (भड़काऊ भाषण) मामले में आजम खान को पहले ही तीन साल जेल की सजा हो चुकी है। साथ ही उन पर छह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि, कोर्ट ने सजा देने के साथ ही आजम को फ़ौरन जमानत भी दे दी है। आजम के खिलाफ तीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। तीनों ही मामलों में आज़म को दोषी माना गया है। लेकिन इसके बाद भी आज़म खान अपनी जुबान को संभाल नहीं पा रहे हैं और उनपर विवादित बयान का एक और केस दर्ज हो गया है। 

सत्येंद्र जैन ने जमकर उड़ाई जेल के नियमों की धज्जियाँ, अफसरों से थी मिलीभगत- रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

ज्ञानवापी के 'शिवलिंग' की पूजा होगी या नहीं ? आज कोर्ट में फिर सुनवाई

इस साल भारत में कैसी रहेगी सर्दी ? मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -