पाकिस्तान में एक और विस्फोट की साजिश नाकाम
पाकिस्तान में एक और विस्फोट की साजिश नाकाम
Share:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को तालिबानी आतंकियों ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान में एयरफोर्स के बस स्टेशन पर हुए हमले के बाद ही पंजाब में भी हमले की साजिश रची जाने की सूचनाऐं सामने आने लगीं। इस तरह की सूचनाऐं सामने आने के बाद सेना मुस्तैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बने एयरबेस को आतंकियों द्वारा उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान कांउटर टेरेरिज़्म डिपार्टमेंट द्वारा आतंकी को पकड़ लिया है। आतंकी का नाम उमर हयात उर्फ दरवेश बताया जा रहा है।

यह आतंकी तहरीक एक इमारत इस्लामिया अफगानिस्तान का बताया जा रहा है। आतंकी किसी आत्मघाती साजिश को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। मामले में यह बात सामने आई है कि आत्मघाती जैकेट, जिहादी सामग्री, सीडी और नक्शे के साथ क्षेत्र में पहुंचा था। माना जा रहा है कि आतंकी उमर से सुरक्षा बलों को और जानकारियां मिल सकती हैं। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि उसके साथ कितने लोग थे। पाकिस्तान में विस्फोट की इस साजिश के नाकाम होने को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने सैन्य ठिकानों पर अलर्ट जारी कर दिया है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -