देश में पहली बार एक दिन में हुई एक लाख कोरोना जांच, अब तक हो चुके हैं 24 लाख टेस्ट
देश में पहली बार एक दिन में हुई एक लाख कोरोना जांच, अब तक हो चुके हैं 24 लाख टेस्ट
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे है. मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद 1 लाख के पार पहुँच चुकी है और तीन हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग सौ दिन से ज्यादा के समय में देश में ये आंकड़ा पार हुआ है. साथ ही अब देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है. 18 मई को देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना जांच की गई.

बता दें कि देश में ऐसा पहली दफा हुआ है, जब एक दिन में एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हों. इसी के साथ देश में अब तक 24 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. सोमवार को देश में कुल 101,475 जांच की गई, जो अभी तक रिकॉर्ड है. बता दें कि सरकार की तरफ से 31 मई से पहले देश में प्रति दिन एक लाख टेस्टिंग का लक्ष्य तय किया गया था.

ICMR के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई की सुबह 9 बजे तक देश में कुल 24,04,267 कोरोना जांच की जा चुकी हैं, जबकि 18 मई की सुबह ये आंकड़ा 23,02,792 था. यानी एक दिन के भीतर कुल 1,01,475 टेस्ट किए गए. दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्टिंग के मामले में अब भारत सातवें स्थान पर पहुंच गया है.

इस राज्य में लॉकडाउन के बीच धान की फसल का बंपर उत्पादन

क्या इस राज्य के भारतीय नागरिक लौट पाएंगे स्वदेश ?

डेयरी उद्योग के लिए कितना फायदेमंद है पीएम राहत पैकेज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -