कभी जगराते में गानें गाती थी सुनिधि चौहान फिर ऐसे चमकी किस्मत...
कभी जगराते में गानें गाती थी सुनिधि चौहान फिर ऐसे चमकी किस्मत...
Share:

बॉलीवुड की जानी मानी मशहूर गायिका सुनिधि चौहान का आज जन्मदिन है। सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में हुआ था। सुनिधि जब 4 वर्ष की थीं तभी से उनका सिंगिंग की ओर रुझान था। इसलिए वो मंदिरों में होने वाले जगराते में गाने जाती थीं। हिंदी के अतिरिक्त सुनिध ने मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली एवं उर्दू में भी गाने गाए हैं। गायिका के अतिरिक्त सुनिधि एक फैशन आइकन भी हैं।

सुनिधि ने 4 वर्ष की उम्र से गाना आरम्भ कर दिया था मगर फिल्मों में 11 वर्ष की आयु में गाना आरम्भ किया। डीडी वन टीवी चैनल पर टैलेंट हंट में सुनिधि चौहान ने हिस्सा लिया था। उन्होंने वो प्रतियोगिता जीती तथा लता मंगेशकर के हाथों से उन्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके बाद तो जैसे सुनिधि की जिंदगी ही बदल गई। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनिधि का असली नाम निधि है। 16 वर्ष की आयु में सुनिधि को फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'मस्त' में अवसर दिया था। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे। सुनिधि ने वर्ष 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज में अपना स्थान बनाया था। दूसरी तरफ सुनिधि कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं उधर उनका दिल किसी के लिए धड़क रहा था।

सुनिधि ने 18 साल की उम्र में अपने से 14 वर्ष बड़े निर्देशक बॉबी खान से शादी कर ली थी। सुनिधि ने अपने परिवारवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि शादी के एक वर्ष के भीतर ही दोनों को अपनी गलती का अहसास हो गया। इस प्रकार आपसी मंजूरी से दोनों का तलाक हो गया। बॉबी खान बॉलीवुड के स्क्रीनराइटर एवं डायरेक्टर हैं। तत्पश्चात, सुनिधि ने स्वयं को संभाला और फिर से गाना आरम्भ किया। सुनिधि ने शादी टूटने के 9 वर्ष पश्चात् म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की। हितेश भी सुनिधि से 14 वर्ष बड़े हैं। हितेश सुनिधि के बचपन के दोस्त थे। दोनों एक-दूसरे को 15 वर्ष से जानते हैं। बता दे कि सुनिधि ने 'रुकी रुकी', 'डांस पे चांस', 'कमली', शीला की जवानी',  'इश्क सूफियाना', 'बीड़ी जलाइ ले', 'देसी गर्ल', 'भागे रे मन' जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं।

प्रेमी संग भागी 3 बच्चों की मां, वापस लौटी तो पति ने कर दिया ये हाल

क्रिकेट खेलते समय तीसरी मंजिल पर गई बॉल, लेने गए छात्र की हुई दर्दनाक मौत

दिल्ली-रोहतक रेल लाइन पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -