एक बार फिर इंस्टाग्राम पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले- ये क्या तमाशा है!
एक बार फिर इंस्टाग्राम पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले- ये क्या तमाशा है!
Share:

क्या आपके इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट के डीएम (Instaram DM) को ओपन करने पर कोई काम नहीं हो पा रहा है? क्या फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) पर भी ऐसा कुछ हो रहा है? आपको बता दें कि आप अकेले नहीं हैं और ये प्रॉब्लम कई यूजर्स के झेलना पड़ गया है. दरअसल, इंस्टाग्राम पिछले 12 घंटों से डाउन (Instagram Down) है और फेसबुक मैसेंजर में भी इशू देखने के लिए मिले है. जहां इंस्टाग्राम पर डीएम (DM) भेजने पर लोगों के मैसेज अपने अपने आप डिलीट हो रहे हैं वहीं फेसबुक मैसेंजर पर भी ऐसा ही इशू देखने के लिए मिल रहा है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स बहुत नाराज हैं और इंस्टाग्राम से शिकायत भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या माजरा है और इस बारे में ऐप्स क्या कर रहे हैं.. 

Instagram Down है: DownDetector का यह बोला है कि 5 जुलाई को रात 8 बजे उनके पास इंस्टाग्राम के विरुद्ध शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ और रात 11 बजे 1200 से अधिक यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. उनका बोलना है कि 6 जुलाई को सुबह 5 बजे सिचूएशन बेहतर है लेकिन फिलहाल इंस्टाग्राम के इस इशू को फिक्स अब तक नहीं किया गया है. 

गायब हो रहे हैं Instagram पर DM: यदि आपको इस बारे में नहीं पता है जान लीजिए कि  एक पार्शियल आउटरेज है जिसमें ऐप के पर्सनल मैसेज यानी डीएम (DM) में  परेशानी देखने के लिए मिली हैं जबकि बाकी ऐप ठीक से कार्य कर रहा है.फीड ब्राउज करने में तो यूजर्स को दिक्कत नहीं हो रही है लेकिन न ही उनके मैसेज DM में लोड हो रहे हैं और भेजे हुए मैसेज डिलीट भी हो रहे हैं. 

Instagram पर भड़के यूजर्स: 5 जुलाई को जबसे यूजर्स को इंस्टाग्राम (Instagram) पर डीएम भेजने और पढ़ने में प्रॉब्लम हुई ट्विटर (Twitter) पर #Instagramdown ट्रेंड  करने लग गया है.  जिसके उपरांत से ही लोग इस बारे में ट्वीट करने लगे और कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम से शिकायतें भी की. जहां कुछ लोग इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गुस्सा है, वहीं कई यूजर्स इसपर मीम बनाकर साझा कर रहे हैं. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं, फेसबुक मैसेंजर पर भी इसी तरह की समस्याएं देखी गई हैं.  फिलहाल Instagram Down क्यों है, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है और इंस्टाग्राम की तरफ से भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.  

Tags: INSTAGRAM,
Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -