जब सचिन ने बनाया था वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक
जब सचिन ने बनाया था वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक
Share:

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानी 24 फरवरी को वनडे क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो उनसे पहले कोई भी क्रिकेटर नहीं बना सका था. क्रिकेट के भगवान सचिन ने आज ही के दिन वनडे में 200 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने यह पारी आज से ठीक 8 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. 

सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंद में 25 चौके और 3 छक्के की सहायता से दोहरा शतक जड़ा था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह वनडे मुकाबला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सचिन के 200 रन की सहायता से 401 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पूरी अफ्रीकी टीम 248 रन पर ढेर हो गई थी. 

परिणाम स्वरुप में भारत ने यह मुकाबला 153 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. सचिन के बाद भारतीय क्रिकेट में 4 और दोहरे शतक बने. जिसमे वीरेंद्र सहवाग ने एक बार जबकि, रोहित शर्मा ने तीन बार दोहरा शतक लगाया.

क्रिकेट अजब संयोग: जब पिता के शॉट से बेटा हुआ आउट

जब 1 गेंद में बने थे 286 रन, बंदूक के सहारे निकाली थी गेंद

पहले ही टी-20 में धोनी को मिला था '0' फिर कभी नहीं हुआ ऐसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -