राहुल ने जान पर नेपोटिज्म को लेकर किया कमेंट, गुस्साए जान ने कही ये बात
राहुल ने जान पर नेपोटिज्म को लेकर किया कमेंट, गुस्साए जान ने कही ये बात
Share:

चर्चित टीवी शो बिग बॉस 14 के घर में तब धमाल देखने को मिला जब राहुल वेद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर टिप्पणी की। पूरा हॉउस राहुल वैद्य के विरुद्ध दिखाई दिया। रुबीना-निशांत राहुल पर काफी भड़के। जान कुमार सानू ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्हें भी इस बात का बेहद बुरा लगा था। जान ने राहुल पर काफी क्रोध किया था। 

वही जान ने इस पर कहा कि जब उनकी मां गर्भवती थी तभी मेरे माता-पिता अलग हो गए थे। मेरी मां ने मुझे पाला है। तथा मेरे पापा ने मुझमें हुनर देखा, तब मेरा समर्थन किया। मुझे प्राउड है जैसे मेरी मां ने मुझे पाला है। तथा मैं कुमार सानू का बेटा हूं। राहुल को जान ने कहा कि ये तुम्हारा दुर्भाग्य है कि तुम्हारे पिता कुमार सानू नहीं है। तत्पश्चात राहुल तथा जान में जंग छिड़ गई। रुबीना तथा निशांत भी जान के समर्थन में आते हैं।

आपको बता दें कि शो में सोमवार को हर मेंबर को किसी दो लोगों को वजह बताते हुए नॉमिनेट करना था। इसमें राहुल जान का नाम लेते हैं तथा कहते हैं मुझे नेपोटिज्म से समस्या है। तथा जान आज यहां अपने पिता के कारण हैं। अपने दम पर नहीं। राहुल का नॉमिनेशन में नेपोटिज्म शब्द का उपयोग करना कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं आया। वही जान की मां रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में कहा- 'यदि राहुल को लगता है कि जान नेपोट‍िज्म के कारण शो में है तो वो उसी प्लेटफॉर्म पर क्यों हैं जहां मेरा बेटा है? यदि राहुल के अनुसार आउटसाइडर तथा इनसाइडर में अंतर है तो वो शो में मेरे बेटे के साथ एक ही मंच पर क्यों हैं? कुमार सानू ने अब तक 23 हजार सांग गाए होंगे तो उनका बेटा होने के नाते जान को कम से कम 23 सांग अपने पिता की सहायता से इंडस्ट्री में मिल जाते, पर ऐसा नहीं है क्योंकि जान ने अपने दम पर सब किया है'। 

राहुल-निक्की के बीच बढ़ी नजदीकियां, जान ने किया ये काम

उड़ान शो की इस एक्ट्रेस पर हुआ चाकू से जानलेवा हमला, अस्पताल में हैं भर्ती

फरीदाबाद: ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #Justicefornikita, जानिए क्या है मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -